एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, जिसे लेकर बीते समय बीसीसीआई और पीसीबी के बीच खींचतान चल रही थी।
हाल ही में दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रही ये नोकझोंक अब दूर हो रही है।
एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जाएगा, लेकिन टूर्नामेंट के कुछ मैच पाकिस्तान से बाहर श्रीलंका में कराए जाएंगे।
13 जून को काउंसिल की तरफ से इस टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल पर आधिकारिक ऐलान हो जाएगा।
पाकिस्तान ने अपने घर में एशिया कप के कुल 4 मैच कराने का प्रस्ताव दिया था, जिसे जल्द ही हरी झंडी मिलना तय है।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेल जाएंगे, जिसमें पाकिस्तान बनाम नेपाल, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के मैच हो सकते है।
टीम इंडिया के सभी मैच श्रीलंका में कराए जा सकते है। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी श्रीलंका में देखने को मिल सकता है।
बता दें कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com