क्रिकेट ग्राउंड पर अंपायर ही ऐसा व्यक्ति होता है, जो बिना बोले सिर्फ इशारों में ही अपनी बात कहता है, आइए इन इशारों के बारे में जानते हैं।
जब अपना एक हाथ हवा में उठाकर अंपायर 'बॉय' का इशारा करता है तो इसका मतलब होता है कि बैटिंग साइड को अतिरिक्त रन मिले हैं।
अंपायर जब अपने दोनों हाथों को क्रॉस करके कंधो को छूता है तो इसे कैंसिल कॉल कहते हैं, जिसका मतलब है कि उसने जो फैसला दिया है वह गलत है।
जब अपने दोनों हाथों को अंपायर क्रॉस करके घुटने के नीचे ले जाता है तो वह डेड बॉल का इशारा कर रहा होता है।
जब बैट्समैन चौका मार देता है तो इसके लिए अंपायर अपने एक हाथ को सीने के सामने से लहराता है।
जब अंपायर अपने हाथ में बंधी घड़ी की तरफ इशारा करता है तो इसका मतलब है कि मैच में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
लेग बॉय रन के लिए अंपायर अपने पैर को हवा में उठाकर घुटना छूने का इशारा करता है।
जब अंपायर गेंद को हाथ में दबाकर स्कोरर की ओर इशारा करता है तो इसका मतलब होता है कि क्रिकेट मैदान पर नई बॉल चाहिए।
जब कोई खिलाड़ी आउट हो जाता है, तो अंपायर अपनी एक उंगली उठाकर ऊपर की ओर इशारा करता है।
जब कोई बल्लेबाज छक्का जड़ देता है तो इसके लिए अंपायर अपने दोनों हाथ ऊपर की ओर उठा देता है।