क्या आप जानते हैं, अंपायर के इन इशारों का मतलब


By Farhan Khan26, Jan 2023 02:49 PMjagran.com

अंपायर

क्रिकेट ग्राउंड पर अंपायर ही ऐसा व्यक्ति होता है, जो बिना बोले सिर्फ इशारों में ही अपनी बात कहता है, आइए इन इशारों के बारे में जानते हैं।

बॉय

जब अपना एक हाथ हवा में उठाकर अंपायर 'बॉय' का इशारा करता है तो इसका मतलब होता है कि बैटिंग साइड को अतिरिक्त रन मिले हैं।

कैंसिल कॉल

अंपायर जब अपने दोनों हाथों को क्रॉस करके कंधो को छूता है तो इसे कैंसिल कॉल कहते हैं, जिसका मतलब है कि उसने जो फैसला दिया है वह गलत है।

डेड बॉल

जब अपने दोनों हाथों को अंपायर क्रॉस करके घुटने के नीचे ले जाता है तो वह डेड बॉल का इशारा कर रहा होता है।

चौका

जब बैट्समैन चौका मार देता है तो इसके लिए अंपायर अपने एक हाथ को सीने के सामने से लहराता है।

मैच में ज्यादा समय नहीं बचा

जब अंपायर अपने हाथ में बंधी घड़ी की तरफ इशारा करता है तो इसका मतलब है कि मैच में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।

लेग बॉय रन

लेग बॉय रन के लिए अंपायर अपने पैर को हवा में उठाकर घुटना छूने का इशारा करता है।

नई बॉल

जब अंपायर गेंद को हाथ में दबाकर स्कोरर की ओर इशारा करता है तो इसका मतलब होता है कि क्रिकेट मैदान पर नई बॉल चाहिए।

आउट

जब कोई खिलाड़ी आउट हो जाता है, तो अंपायर अपनी एक उंगली उठाकर ऊपर की ओर इशारा करता है।

छक्का

जब कोई बल्लेबाज छक्का जड़ देता है तो इसके लिए अंपायर अपने दोनों हाथ ऊपर की ओर उठा देता है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी