Credit Card लेने पर लगते हैं ये चार्जेस, जानें डिटेल


By Amrendra Kumar Yadav27, Oct 2023 04:00 PMjagran.com

क्रेडिट कार्ड

यह ऐसा कार्ड होता है, जिसके माध्यम से बिना पैसे के चीजों की खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसका पेमेंट बाद में करना होता है।

लिमिट होती है तय

इस कार्ड की कुछ निश्चित सीमा होती है, इस लिमिट के अंदर ही व्यक्ति खरीदारी कर सकता है और महीने की निश्चित तिथि पर इसका भुगतान करना होता है,नहीं तो इस पर पेनाल्टी देनी होती है।

ऑफर्स को देख लेते हैं क्रेडिट कार्ड

अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले कैशबैक, ऑफर्स आदि को देखकर क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं, लेकिन इसमें छिपे हिडन चार्जेस भी होते हैं।

एनुअल मेंटनेंस चार्ज

क्रेडिट कार्ड लेने पर एक वार्षिक चार्ज लगता है, जब भी नए क्रेडिट कार्ड के लिए एप्लाई करते हैं तो इसके लिए ज्वाइनिंग फीस और मेंटनेंस चार्ज देने होते हैं।

एडवांस कैश पर लगती है फीस

क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एटीएम से पैसे निकालने पर शुल्क लगता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने को मना किया जाता है। इस पर करीब 2.5 प्रतिशत तक का शुल्क लगता है।

इंटरेस्ट रेट

जब क्रेडिट कार्ड का बिल जेनरेट होता है तो उसमें अमाउंट ड्यू और मिनिमम अमाउंट ड्यू लिखा जाता है। अधिकतर लोग मिनिमम अमाउंट ही पे करते हैं, जिस वजह से बची हुई राशि पर ब्याज लगता है। ऐसे में आपको ज्यादा पैसा देना पड़ता है।

लेट पेमेंट चार्ज

अगर मिनिमम अमाउंट का पेमेंट ड्यू डेट से पहले नहीं करते तो क्रेडिट कार्ड पर लेट पेमेंट चार्ज भी लगेगा।

पढ़ते रहें

बिजनेस से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

शेयर मार्केट में भारी गिरावट, निवेशकों को हुआ भारी नुकसान