यह मेला हर साल हरियाणा के फरीदाबाद में लगता है, ऐसे में अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस मेले में घूम सकते हैं।
यह विशाल मेला 2 फरवरी से शुरु हो रहा है, यह मेला 18 फरवरी तक चलेगा। मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी।
आमजन के लिए मेले का समय सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक रहेगा। मेले में क्या कुछ खास होगा और इसका टिकट प्राइस क्या रहेगा, इससे जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी।
सूरजकुंड मेले में कला व संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा, यह पर देश-विदेश की संस्कृति को जानने, समझने का मौका मिलेगा।
इस मेले में दर्शकों को भरपूर आनंद मिलेगा, मेले में यूरोप, एशिया और अफ्रीका के देशों के लोग हिस्सा ले रहे हैं। मेले में लोक नृत्य, लोक गायन जैसी पारंपिक शैलियों की झलक देखने को मिलेगी।
मेले में हस्तकलाओं और बुनकर शैलियों से रूबरू होंगे, इसके साथ ही यहां पर हथकरघा के सामानों की भी झलक देखने को मिलेगी।
मेले की टिकट की बात करें तो सोमवार से शुक्रवार तक मेले की टिकट 120 रुपये और शनिवार, रविवार को इसका टिकट प्राइस 180 रुपये है। टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से बुक कर सकते हैं और इसे ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है।
वहीं स्टूडेंट्स ग्रुप के लिए यहां पर फ्री में इंट्री कर सकते हैं, कॉलेज गर्ल्स और सीनियर सिटिजन को टिकट में कुछ छूट मिलने की संभावना है। बच्चों के मनोरंजन के लिए यहां पर किड्स जोन बनाए गए हैं।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com