Surajkund Mela: 2 फरवरी से शुरु हो रहा यह भव्य मेला, जानें डिटेल्स


By Amrendra Kumar Yadav01, Feb 2024 12:42 PMjagran.com

सूरजकुंड मेला

यह मेला हर साल हरियाणा के फरीदाबाद में लगता है, ऐसे में अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस मेले में घूम सकते हैं।

कब से हो रहा शुरु

यह विशाल मेला 2 फरवरी से शुरु हो रहा है, यह मेला 18 फरवरी तक चलेगा। मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी।

क्या रहेगा समय ?

आमजन के लिए मेले का समय सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक रहेगा। मेले में क्या कुछ खास होगा और इसका टिकट प्राइस क्या रहेगा, इससे जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी।

कला व संस्कृति का संगम

सूरजकुंड मेले में कला व संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा, यह पर देश-विदेश की संस्कृति को जानने, समझने का मौका मिलेगा।

दर्शकों का होगा भरपूर मनोरंजन

इस मेले में दर्शकों को भरपूर आनंद मिलेगा, मेले में यूरोप, एशिया और अफ्रीका के देशों के लोग हिस्सा ले रहे हैं। मेले में लोक नृत्य, लोक गायन जैसी पारंपिक शैलियों की झलक देखने को मिलेगी।

हस्तकलाओं और बुनकर शैलियों से होंगे रूबरू

मेले में हस्तकलाओं और बुनकर शैलियों से रूबरू होंगे, इसके साथ ही यहां पर हथकरघा के सामानों की भी झलक देखने को मिलेगी।

कितनी है मेले की टिकट ?

मेले की टिकट की बात करें तो सोमवार से शुक्रवार तक मेले की टिकट 120 रुपये और शनिवार, रविवार को इसका टिकट प्राइस 180 रुपये है। टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से बुक कर सकते हैं और इसे ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है।

स्टूडेंट्स के लिए फ्री

वहीं स्टूडेंट्स ग्रुप के लिए यहां पर फ्री में इंट्री कर सकते हैं, कॉलेज गर्ल्स और सीनियर सिटिजन को टिकट में कुछ छूट मिलने की संभावना है। बच्चों के मनोरंजन के लिए यहां पर किड्स जोन बनाए गए हैं।

पढ़ते रहें

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

हड्डियों को मजबूत बनाता है यह विदेशी फल