26/11, आरुषि हत्याकांड समेत इन केसों में भी हुआ था Narco Test


By Abhishek Pandey21, Nov 2022 05:18 PMjagran.com

श्रद्धा वालकर मर्डर केस

इन दिनों श्रद्धा वालकर हत्याकांड काफी सुर्खियों में है, इस मामले में आफताब आमीन पूनावाला को आरोपी बनाया गया है।

नार्को टेस्ट से गुजरना होगा

अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी आफताब पूनावाला को नार्को टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।

अब्दुल करीम तेलगी फर्जी स्टांप पेपर घोटाला

इस फर्जी स्टांप घोटाले के सरगना रहे अब्दुल करीम ने नार्को जांच में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री शरद पवार पर पैसे लेने की बात की थी, लेकिन कोर्ट में ऐसा कोई बयान नहीं दिया।

26/11 मुंबई आतंकवादी हमला

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी अजमल कसाब ने नार्को टेस्ट में पाकिस्तान से साजिश रचने और अपनी भूमिका के बारे में बताया था।

आरुषि तलवार हत्याकांड

CBI ने आरुषि तलवार हत्याकांड में आरुषि के माता-पिता और राजेश तलवार की नार्को जांच करवाई थी, लेकिन उन्हे कुछ ऐसा हाथ नहीं लगा था।

आफताब का नार्को टेस्ट

श्रद्धा वालकर केस में अब दिल्ली पुलिस आफताब आमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट में कराने की तैयारी कर रही है।

जानिए टीवी का इतिहास और क्यों पड़ा इसका नाम Idiot Box.....