Kia Carnival और Kia EV9 में हैं ये स्‍पेशल फीचर्स


By Farhan Khan05, Oct 2024 07:00 AMjagran.com

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors की ओर से नवरात्र के पहले दिन ही दो गाड़ियों को लॉन्‍च कर दिया गया है।

Kia Carnival और Kia EV9  लॉन्च

Kia Carnival के साथ ही इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में कंपनी ने Kia EV9 को भी लॉन्च किया है।

सबसे महंगी गाड़ी

भारत में यह कंपनी की सबसे महंगी गाड़ी होगी। इसके अलावा यह किआ की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जिसे लॉन्च किया गया है।

बेहतरीन फीचर्स

Kia EV9 में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को दिया है। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्ट टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्‍टीयरिंग व्‍हील दिया गया है।

गाड़ी की बैटरी

कंपनी की ओर से Kia EV9 में 99.8 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। जिससे 350 KW चार्जर से 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में 24 मिनट का समय लगता है।

गाड़ी की लंबाई और चौड़ाई

Kia EV9 की लंबाई 5015 एमएम रखी गई है। इसकी चौड़ाई 1980 एमएम, ऊंचाई 1780 एमएम और व्हीलबेस 3100 एमएम है।

कलर के विकल्प

कंपनी Snow White Pearl, Pantera Metal, Pebble Grey, Ocean Blue और Aurora Black Pearl जैसे रंगों के विकल्प दे रही है।

गाड़ी की कीमत

Kia की ओर से EV9 को सीबीयू के तौर पर लाया गया है। ऐसे में इसके GTL-AWD वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12990000 रुपये (Kia EV9 Price) रखी गई है।

ये दोनों ही गाड़ियां दिखने में काफी आकर्षक है। टेक से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

ये हैं भारत के सबसे पावरफुल टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स