भारतीय बाजार में इस समय एक से बढ़कर एक बेहतरीन बाइक मौजूद हैं, चाहे वह एडवेंचर बाइक हो या फिर रोजाना सिटी ड्राइविंग के लिए स्ट्रीट बाइक।
आइए जानते हैं कि भारत में कितने प्रकार की बाइक्स हैं और उनमें क्या खासियत है।
स्पोर्ट्स बाइक दिखने में थोड़ी चौड़ी और स्टाइलिश होती हैं, जिसकी टॉप स्पीड अच्छी होती है। इसको रेसिंग बाइक के तौर पर भी पेश किया जाता है।
स्ट्रीट बाइक कैटेगरी में Apache RTR 200, Yamaha FZ25, KTM 200 Duke आदि बाइक आती हैं, स्ट्रीट बाइक्स में 150cc से 200cc का इंजन दिया जाता है।
एडवेंचर बाइक पहाड़ों और उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए बेस्ट हैं, अगर आप इन बाइक्स के टायर्स को गौर से देखें तो ये दूसरी बाइक्स से बड़े हैं।
क्रूजर बाइक्स का ग्राउंड क्लीयरेंस कम होता है और सीट्स भी लंबी होती है, जो आरामदायक सवारी के लिए बेहतरीन मानी जाती हैं।
कम्यूटर बाइक भारत में बहुत लोकप्रिय हैं, बजाज, पल्सर भी इसी श्रेणी में आती है, इकोनोम्यूटर बाइक की तुलना में ये बाइक थोड़ी महंगी हैं।