नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री के सफल और टैलेंटेड अभिनेता हैं। जिन्होंने अपने करियर में अनेकों हिट फिल्में और सीरीज दी हैं।
एक्टर का जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक छोटे से शहर में एक संपन्न मुस्लिम परिवार में हुआ था।
नवाजुद्दीन ने हरिद्वार के कांगड़ी विश्विद्यालय से कैमेस्ट्री में ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद गुजरात से थियेटर और दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई की।
एक्टर पैसों की तंगी के चलते गांव के सिनेमा हॉल के सुराख़ से फिल्म देखा करते थे। उनमे एक्टिंग का जुनून शुरू से नहीं बल्कि ग्रेजुएशन के बाद से जागा।
एक्टर ने खुद बताया कि जब वो ऑडिशन के लिए जाते तो उनके काले होने और दुबले पतलेपन की वजह से उन्हें कई बार रिजेक्ट किया गया। ऐसा करीब 10 साल चला।
पैसे न होने की वजह से एक्टर मिलों पैदल चलकर ऑडिशन देने जाते थे। और खाने के लिए कभी किसी कभी किसी दोस्तों के यहां रुककर दिन काटते थे। इसके अलावा कई दिन भूखे रहकर भी काटे।
डिग्री हासिल करने के बाद काम न होने के चलते एक्टर ने वडोदरा में एक केमिस्ट की भी नौकरी की। साथ ही मुंबई में फिल्मों में काम खोजने के बीच घर से पैसे न मांगकर चौकीदार की भी नौकरी की।
आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' में एक छोटे से रोल से डेब्यू करने वाले नवाजुद्दीन करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। हाल में उन्होंने मुंबई में 12 करोड़ की कीमत का आलीशान बंगला खरीदा है।