देश में पांच राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर तक कुल चार चरणों में मतदान किए गए थे।
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले गए।
वहीं राजस्थान में 23 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले गए।
ऐसे में आज यानी 3 दिसंबर को चार विधानसभा राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। वहीं मिजोरम के चुनावी नतीजे 4 दिसंबर आएंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा (90 सीट) के चुनावी नतीजों की बात करें तो बीजेपी 36 सीटों के साथ लीड कर रही है, वहीं कांग्रेस 33 सीटों पर है।
मध्यप्रदेश विधानसभा (230 सीट) के चुनावी नतीजों की बात करें तो बीजेपी 149 सीटों पर लीड कर रही है, वहीं कांग्रेस 62 सीटों पर है।
राजस्थान विधानसभा (199 सीट) के चुनावी नतीजों की बात करें तो बीजेपी 100 सीटों पर लीड कर रही है, वहीं कांग्रेस 78 सीटों पर है।
तेलंगाना विधानसभा (119 सीट) के चुनावी नतीजों की बात करें तो कांग्रेस 54 सीटों पर लीड कर रही है, वहीं कांग्रेस 78 सीटों पर है।
हालांकि अभी यह स्थिति साफ नहीं है कि कौन सी पार्टी इन चार राज्यों में अपनी सरकार बना रही है क्योंकि अभी वोटिंग की गिनती चल रही है।