vidhan sabha chunaav results 2023 : राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे


By Farhan Khan03, Dec 2023 11:29 AMjagran.com

चार चरणों में मतदान

देश में पांच राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर तक कुल चार चरणों में मतदान किए गए थे।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले गए।

राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना

वहीं राजस्थान में 23 नवंबर,  मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले गए।  

चुनावी नतीजे

ऐसे में आज यानी 3 दिसंबर को चार विधानसभा राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। वहीं मिजोरम के चुनावी नतीजे 4 दिसंबर आएंगे।

छत्तीसगढ़ election result 2023

चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा (90 सीट) के चुनावी नतीजों की बात करें तो बीजेपी 36 सीटों के साथ लीड कर रही है, वहीं कांग्रेस 33 सीटों पर है।

मध्यप्रदेश chunav result 2023

मध्यप्रदेश विधानसभा (230 सीट) के चुनावी नतीजों की बात करें तो बीजेपी 149 सीटों पर लीड कर रही है, वहीं कांग्रेस 62 सीटों पर है।  

राजस्थान assembly election result 2023

राजस्थान विधानसभा (199 सीट) के चुनावी नतीजों की बात करें तो बीजेपी 100 सीटों पर लीड कर रही है, वहीं कांग्रेस 78 सीटों पर है।    

तेलंगाना election result 2023

तेलंगाना विधानसभा (119 सीट) के चुनावी नतीजों की बात करें तो कांग्रेस 54 सीटों पर लीड कर रही है, वहीं कांग्रेस 78 सीटों पर है।    

वोटिंग की गिनती चालू

हालांकि अभी यह स्थिति साफ नहीं है कि कौन सी पार्टी इन चार राज्यों में अपनी सरकार बना रही है क्योंकि अभी वोटिंग की गिनती चल रही है।

Exit Poll 2023: जानें कहां बन रही है किसकी सरकार?