गूगल अक्सर अपने डूडल की वजह से चर्चा में बना रहता है, वह किसी ना किसी खास दिवस या चीज को अपना डूडल समर्पित करता है।
आज गूगल ने एक खास डूडल शेयर किया है, जिसमें वह अपने इस खास डूडल के जरिए गूगल दुनियाभर में बबल टी की लोकप्रियता का जश्न मना रहा है।
बबल टी एक तरह का पेय पदार्थ है, जो कोराना महामारी के दौरान लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ, जो आज भी ट्रेंड में बना हुआ है।
इस ड्रिंक का इतिहास काफी पुराना है। बबल टी को पीने की शुरुआत 1980 में हुई थी, जो बीते कई समय से ताइवान में पी जा रही है।
इस चाय को दुनियाभर में पर्ल टी, ब्लैक पर्ल टी, बिग पर्ल, पर्ल शेक, बोबा नई चाय के नामों से बुलाया जाता है।
बबल टी का ग्रीन बेस ब्लड प्रेशर को कम करने में बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा यह शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने की क्षमता रखता है।
अगर आप बबल टी का सेवन करते हैं, तो इसे पीने से लीवर, ब्रेस्ट, प्रोस्टेट और कोलेरक्टोल कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा कम होता है।
बबल टी में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करती है।