PM Modi की लोकसभा सीट वाराणसी के क्या हैं सियासी समीकरण? जानें


By Amrendra Kumar Yadav26, Mar 2024 02:10 PMjagran.com

लोकसभा चुनाव 2024

18वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और इसके लिए सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं, एक ओर सत्तारूढ़ एनडीए पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में है तो वहीं विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के बैनर तले चुनाव में ताल ठोक रहे हैं।

पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

आगामी चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी की सीट से चुनावी मैदान में हैं, इससे पहले साल 2014 और 2019 के चुनाव में मोदी यहां से चुनाव जीत चुके हैं।

वाराणसी सीट पर कितने हैं वोटर्स?

इस सीट पर टोटल वोटर्स की बात करें तो यहां पर करीब 19 लाख से अधिक वोटर्स हैं, बीते चुनाव में इस सीट पर 57 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था।

महिला और पुरुष वोटर्स

इस सीट पर महिला वोटर्स की संख्या 8 लाख है और पुरुष वोटर्स की संख्या करीब 10 लाख से अधिक है। इस हॉट सीट पर मतदान 1 जून को होगा।

करीब 5 लाख वोटों से जीते थे नरेंद्र मोदी

बीते चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 4 लाख 80 हजार वोटों से जीते थे। इससे पहले साल 2014 में नरेंद्र मोदी करीब 3 लाख वोटों से चुनाव जीते थे।

अजय राय हैं कांग्रेस से उम्मीदवार

इस बार के चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी के खिलाफ इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चुनावी मैदान में हैं।

बीजेपी का गढ़ मानी जाती है यह सीट

वाराणसी की यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है, साल 2004 के आम चुनावों को छोड़कर भाजपा हर बार यहां मैदान फतह करने में सफल रही है।

कैसा रहेगा मुकाबला?

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले कौन बाजी मारेगा, एक ओर जहां प्रधानमंत्री का करिश्माई व्यक्तित्व है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी एकता अपनी उम्मीदों पर खरा उतर सकेगी या नहीं।

वाराणसी की सीट के सियासी समीकरण ये हैं, राजनीति से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

नरेंद्र मोदी से पहले भी 2 बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं ये नेता