जब आप एक ही दिन में किसी शेयर को खरीद कर उसे बेच देते हैं तो उसे Intraday Trading कहते हैं।
इसमें रिस्क काफी ज्यादा होता है। जिससे रिटर्न मिलने के मौके भी काफी ज्यादा होते हैं।
यह पूरी तरह से बाजार के स्विंग पर निर्भर करता है। यानी कि बाजार के घटने व बढ़ने दोनों स्थिति में इससे पैसे बनाए जा सकते हैं।
इसमें आप अगले दिन तक शेयर नहीं रख सकते व आपके शेयर आपके डीमैट अकाउंट में भी नहीं जुड़ते।