क्या है Intraday Trading?


By Abhishek Pandey30, Jan 2023 01:08 PMjagran.com

Interaday Trading एक दिन में लाभ-हानि

जब आप एक ही दिन में किसी शेयर को खरीद कर उसे बेच देते हैं तो उसे Intraday Trading कहते हैं।

रिस्क ज्यादा लाभ ज्यादा

इसमें रिस्क काफी ज्यादा होता है। जिससे रिटर्न मिलने के मौके भी काफी ज्यादा होते हैं।

बाजार के स्विंग पर निर्भर

यह पूरी तरह से बाजार के स्विंग पर निर्भर करता है। यानी कि बाजार के घटने व बढ़ने दोनों स्थिति में इससे पैसे बनाए जा सकते हैं।

दिन के अंत तक शेयर बिक जाते हैं

इसमें आप अगले दिन तक शेयर नहीं रख सकते व आपके शेयर आपके डीमैट अकाउंट में भी नहीं जुड़ते।

इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें-

Mutual Funds से जुड़ें ये हैं कुछ चर्चित Myths