सपने में देख रहे पितरों को? जानें संकेत


By Farhan Khan20, Sep 2023 12:00 PMjagran.com

पितृपक्ष

पितृपक्ष के दौरान पितरों के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करना शुभ माना जाता है। पितृपक्ष के दौरान हमारे पूर्वज पृथ्वीलोक में हमसे मिलने आते हैं।

सपने आना

ऐसे में यदि पितृ पक्ष में सपने में आप अपने पितरों को देखते हैं तो यह आपके भविष्य के लिए कुछ संकेत हो सकता है।

हाथ बढ़ाते हुए देखना

यदि आपके सपने में पूर्वज आपकी तरफ हाथ बढ़ाते हुए दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ है कि जल्द ही आपकी जीवन में चल रही सभी परेशानियां खत्म होने वाली है।

चुपचाप दिखाई देना

यदि सपने में आपके पूर्वज चुपचाप दिखाई देते हैं, तो इसका मतलब होता है कि आपके पितृ आपके परिवार में सुख-शांति चाहते हैं।

मिठाई खिलाते हुए देखना

अगर सपने में पितृ आपको मिठाई खिलाते हुए या बांटते हुए दिखाई देते हैं, तो इसका मतलब है कि आपको जल्द ही कोई खुशखबरी मिलने वाली है।

कंघी करते हुए देखना

यदि सपने में आपके पूर्वज बाल संवारते हुए, या कंघी करते हुए दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि आप कई आने वाली मुसीबतों से बच सकते हैं।

आपसे बातें करते हुए देखना

अगर आपके सपने में आपके पूर्वज आपसे बात करते हैं, तो इस सपने के दिखने का अर्थ है कि आपको निकट भविष्य में बड़ी सफलता मिलने वाली है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

Aaj Ka Panchang: गणेश उत्सव का दूसरा दिन आज, जानें शुभ मुहूर्त