लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी हैं, अठारहवीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में चुनाव संपन्न होंगे।
चुनावों में कुछ सीटों का बहुत महत्व है, ऐसे में आज हम बात करेंगे, इलाहाबाद लोकसभा सीट की जो कि अपने आप में काफी समृद्ध इतिहास समेट हुए है। यह सीट कई राजनीतिक सूरमाओं की सीट रही है, इसके अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भई इस सीट से सांसद चुने गए हैं।
इलाहाबाद लोकसभा सीट से साल 1957 के लोकसभा चुनाव में श्री लाल बहादुर शास्त्री सांसद चुने गए। शास्त्री जी बाद में भारत के प्रधानमंत्री बने।
वहीं समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्रा भी इस सीट से सांसद चुने गए। साल 1973 में भारतीय क्रांति दल की तरफ से जनेश्वर मिश्रा इस सीट से सांसद चुने गए।
विश्वनाथ प्रताप सिंह भी इस सीट से सांसद चुने गए हैं, विश्वनाथ प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के ऐसे दूसरे नेता थे जिन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त है।
इलाहाबाद की लोकसभा सीट से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी सांसद चुने जा चुके हैं। साल 1984 में अमिताभ कांग्रेस की सीट से उतरे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व दिग्गज राजनेता हेमवती नंदन बहुगुणा को करीब 2 लाख वोटों से मात दी।
वहीं राष्ट्रवादी नेता और संघ से सिपहसालार मुरली मनोहर जोशी इस सीट से 3 बार सांसद चुने गए। मुरली मनोहर जोशी इस सीट से 1996, 1998 और 1999 में सांसद चुने गए।
साल 2004 और 2009 में इस सीट का ताज समाजवादी पार्टी के सिर सजा, इन दोनों चुनावों में समाजवादी पार्टी से रेवती रमण सिंह सांसद चुने गए।
मौजूदा समय की बात करें तो अभी इस सीट पर भाजपा से रीता बहुगुणा जोशी इस सीट से सांसद हैं, राजनीति से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com