हिंदू धर्म में वर्षों से महान ऋषि-मुनि जप-तप करते आए हैं और जप के लिए माला का होना बहुत जरूरी है।
ज्यादातर माला में 108 मनके होते हैं जिनके खत्म होने तक जाप किया जाता है। वहीं वेदों में माला जपने के कुछ नियम बताए गए हैं।
अगर माला से जाप करते समय कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए, तो व्यक्ति को जाप का फल भी नहीं मिलता और कई अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि माला जपते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
जिस माला से जाप कर रहे हैं, उसका एक भी मनका टूटा नहीं होना चाहिए। टूटी मनके वाली माला से जाप करना अशुभ माना जाता है।
माला के मनकों की संख्या सही होनी भी बहुत जरूरी है। माला में मनकों की संख्या 27, 54 या 108 हो सकती है।
आप जिस भी माला का जाप करते हैं जरूरी है कि उसमें दो मनकों के बीच एक गांठ हो।
माला जपते समय इस बात का भी खास ध्यान रखें कि ये ढकी हुई हो और किसी को दिखाई न दे।
आध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com