भक्त बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।
विशेषकर मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा के पाठ करने से मनचाहा फल प्राप्त होता है।
हनुमान चालीसा के लिए किसी खास नियम की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
हनुमान चालीसा का पाठ करते समय तामसिक भोजन या मदिरा का सेवन करने से बचें। मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन शांत रहता है।
हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले कभी भी निर्बल पर बल का प्रयोग न करें और न हीं अपशब्दों का प्रयोग करें।
भगवान राम का नाम लिए बिना हनुमान चालीसा की शुरुआत न करें। वरना आपको शुभ फल की प्राप्ति नहीं होगी।
हनुमान चालीसा का पाठ करते समय मन किसी भी प्रकार अनुचित ख्याल नहीं आना चाहिए। विशेष दशाओं में यात्रा तथा सोते समय भी चालीसा का पाठ कर सकते हैं।
घर में हनुमान चालीसा का पाठ करते समय तन और मन दोनों साफ होना बेहद जरूरी है। कम से कम 3 बार से लेकर 108 बार तक चालीसा का पाठ करें।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com