मुट्ठी के जरिए जानें अपनी पर्सनैलिटी के राज


By Farhan Khan29, Jul 2023 03:35 PMjagran.com

मुट्ठी बांधना

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के मुट्ठी बांधने का तरीका उसके व्यवहार या भविष्य के बारे में बहुत-सी बातें बता सकता है।

अंगूठा अंदर की ओर

यदि कोई व्यक्ति मुट्ठी बांधते वक्त अपने अंगूठे को अंदर की ओर रखता है और सारी उंगलियों को बाहर की ओर रखता है तो वह बहुत ही रचनात्मक होता है।

बुद्धिमान

इसके साथ ही वह बुद्धिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति अपने कार्यों को अच्छी तरह से पूरा करते है। इस तरह के व्यक्ति लोगों में आसानी से घुल-मिल जाते हैं।

तर्जनी उंगली ऊपर रखना

अगर आप मुट्ठी बांधते समय अंगूठे को तर्जनी उंगली के ऊपर रखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपके अंदर जन्म से ही लीडर के गुण हैं।

बहादुर

इसके साथ ही आप बहादुर भी हैं। हालांकि किसी काम को करने में आप नर्वस भी हो जाते हैं, लेकिन अंतत आप उस काम को अच्छे से करते हैं।

अलग पहचान

आपके इसी गुण के कारण आप अपने कार्यक्षेत्र में अलग पहचान बनाते हैं।

रचनात्मक

अगर आप सभी उंगलियों को दबाते हुए मुट्ठी बनाते हैं तो यह दर्शाता है कि व्यक्ति रचनात्मक हैं।

आकर्षक व्यक्तित्व

आपका व्यक्तित्व काफी आकर्षक है जिसके कारण सभी आपकी ओर खिंचे चले आते हैं। साथ ही ऐसे लोग काफी ईमानदार और समझदार भी होते हैं।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

गुरु बृहस्पति मीन राशि में हो रहे हैं मार्गी, ये राशियां रहें सतर्क