हाल में तमिल फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था।
एक बार फिर नाटू-नाटू ने इतिहास रच दिया है। 95 अकादमी अवॉर्ड समारोह में 'ओरिजनल सॉन्ग' कैटगरी में नाटू-नाटू ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है।
इस दौरान ऑस्कर अवॉर्ड नाइट में सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने स्टेज पर 'नाटू नाटू' गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी।
ऐसे में आइए नाटू नाटू के सिंगर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
राहुल बिग बॉस तेलुगु के तीसरे सीजन के विजेता हैं। प्राइजमनी के रूप में उन्हें 50 लाख रुपए मिले थे।
राहुल सिंगर, सॉन्ग राइटर और म्यूजिशियन भी हैं। उन्होंने टॉलीवुड की कुछ फिल्मों के लिए काम किया है। इनमें 'जोश', 'ईगा', 'आरएक्स 100' और 'महर्षि' जैसी फिल्में शामिल हैं।
काल भैरव की तो वो एक साउथ इंडियन सिंगर और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर एमएम कीरावनी के बेटे हैं।
काल भैरव पेशे से साउथ इंडियन सिंगर हैं। कीरावनी के बेटे होने के नाते काल भैरव डायरेक्टर एस एस राजामौली के भतीजे भी हुए।
एंटरटेंनमेंट से जुड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहे jagran.com