भारत में डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में हर साल 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है।
'बाबासाहेब अंबेडकर' के नाम से जाने जाने वाले, वे भारतीय संविधान के निर्माता थे, आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें, जो शायद कम लोग ही जानते हैं।
डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 1891 की 14 तारीख को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था, वे अपने माता-पिताकी चौदहवीं संतान थे और सकपाल उनका उपनाम था।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर महान विद्वान होने के साथ-साथ एक वकील और स्वतंत्रता सेनानी भी थे।
अम्बेडकर ने बचपन से ही जातिगत भेदभाव का अनुभव किया, उन्हें कक्षा के एक कोने में फर्श पर बैठना पड़ता था और शिक्षक उनकी कॉपी को छूते भी नहीं थे।
अंबेडकर का असली नाम अंबावडेकर था लेकिन एक शिक्षक ने उनका नाम बदलकर अपना सर नेम 'अंबेडकर' उन्हें दे दिया।
उन्होंने सैकड़ों हजारों महार के साथ अछूत जाति से बौद्ध धर्म में परिवर्तित होकर भारत में बौद्ध धर्म का चेहरा बदल दिया।