जानिए क्या है डार्क मोड और इसके फायदे ?


By Mahak Singh31, Oct 2022 01:26 PMjagran.com

Dark Mode

स्मार्टफोन में Dark Mode सिर्फ एक थीम नहीं है बल्कि इसके अपने फायदे भी हैं, जैसे ही आप इसे ऑन करते हैं, आपको अपने स्मार्टफोन में डार्क इफेक्ट देखने को मिलता है, आपके फोन का रंग काला हो जाता है।

रंग

इसका मतलब यह नहीं है कि आपके फोन में कोई रंग नहीं मिलेगा, पहले की तरह आपके फोन में सभी रंग उसी तरह उपलब्ध होंगे।

प्लेटफॉर्म

यह Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है, यह Android 9 और उसके ऊपर के सभी वर्जन पर उपलब्ध है, डार्क मोड के कई फायदे हैं।

आँखें नहीं थकती

फोन को इस मोड में इस्तेमाल करने से आंखें नहीं थकती हैं, जिससे आप अंधेरे में भी फोन को आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

डार्क मोड में फॉन्ट

इस मोड को एक्टिवेट करने से फोन का फॉन्ट भी अच्छा दिखता है।

बैटरी

आप अपने फोन में Dark Mode ऑन करके अपनी बैटरी को अधिक समय तक चला सकते हैं।

समय

आप चाहें तो Dark Mode को हर समय ऑन रख सकते हैं या फिर इसे कब ऑन करना है और कब ऑफ रखना है, इसका समय भी सेट कर सकते हैं।

अपनाएं ये 5 आदतें मिलेगी सफलता