अगर आप अपने Twitter अकाउंट को वेरिफाई कराना चाहते हैं तो अब आपको कुछ बातें जानने की जरूरत है।
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अब अपने यूजर्स से वेरिफाई अकांउट के लिए शुल्क लेने की तैयारी कर रहा है, Musk ने कहा कि Twitter के ब्लू टिक वेरिफिकेशन पर 8 डालर का खर्च आएगा।
Twitter ब्लू को 2021 में लॉन्च किया गया था, यह कई प्रीमियम सुविधाएँ प्रदान करता है, जैसे ट्वीट्स को एडिट करना, ट्वीट को अन-डू करना आदि।
अब यूजर्स को अपना अकाउंट वेरिफाई कराने के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा।
Twitter ब्लू कस्टमर्स के पास सदस्यता लेने 90 दिन का समय होगा, जिसके बाद उनसे ब्लू टिक वापस ले लिया जाएगा। यदि आप प्रति माह 8 डॉलर का भुगतान करते हैं तो आपको ये लाभ मिलेंगे।
ब्लू टिक के लिए भुगतान करने वालों को रिप्लाई, मैंशन और सर्च में भी प्राथमिकता मिलेगी, जो स्पैम या घोटालों को रोकने के लिए आवश्यक है।
8 डॉलर प्रति माह के भुगतान के साथ उपयोगकर्ताओं को लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की क्षमता मिलेगी, साथ ही इन उपयोगकर्ताओं के लिए कम विज्ञापन देखने को मिलेंगे।