जानिए क्या है एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना ?


By Mahak Singh18, Oct 2022 06:17 PMjagran.com

एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना ‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक’ की शुरुआत की।

एक ही नाम और एक ही ब्रांड

अब देश में एक ही नाम और एक ही ब्रांड के तहत समान गुणवत्ता वाला यूरिया बेचा जाएगा और यह ब्रांड भारत है।

लाभ

पीएम मोदी ने कहा यह योजना किसानों को सस्ती और गुणवत्ता वाले उर्वरक प्रदान करेगी।

खाद

एक राष्ट्र-एक उर्वरक से किसान को हर तरह के भ्रम से मुक्ति मिलने वाली है और बेहतर खाद भी मिलने वाली है।

600 PM-किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन

इस योजना के तहत देश में खुदरा उर्वरक की दुकानों को चरणबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में परिवर्तित किया जाएगा।

मिट्टी की जांच

पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा ये ऐसे केंद्र होंगे, जहां न सिर्फ खाद बल्कि बीज और उपकरण भी उपलब्ध होंगे, साथ ही मिट्टी जांच भी हो सकेगी।

उद्देश्य

देश में उर्वरकों की बढ़ती कीमतों, कालाबाजारी और धांधली के कारण किसानों को खेती करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इस समस्या को रोकने के लिए सरकार ने वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना शुरू की है.

फोन चोरी होने पर सबसे पहले करें ये काम