जानिए क्या है ट्रेन के हर हॉर्न का मतलब


By Mahak Singh29, Oct 2022 04:12 PMjagran.com

ट्रेन की सीटी

हमने कभी न कभी ट्रेनों में यात्रा की होगी और यात्रा के दौरान हमने ट्रेन की सीटी कई बार सुनी होगी।

सीटी के अलग-अलग अर्थ

आपने सुना होगा कि ट्रेन बुला रही है और सीटी बजा रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेनों में अलग-अलग सीटी के अलग-अलग अर्थ होते हैं।

एक छोटी सीटी

यदि ड्राइवर एक छोटी सी सीटी बजाता है, इसका मतलब है दूसरे इंजन से किसी सहायता की आवश्यकता नहीं है।

दो छोटी सीटी

ट्रेन का ड्राइवर ट्रेन स्टार्ट करने से पहले पिछले डिब्बे में बैठे गार्ड से सिग्नल मांग रहा है।

तीन छोटी सीटी

ट्रेन का इंजन ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर है और वह ट्रेन के गार्ड को इमरजेंसी ब्रेक लगाने का संकेत दे रहा है।

चार छोटी सीटी

इसका मतलब आगे का रास्ता साफ नहीं है, ऐसे में इंजन चालक गार्ड से मदद मांग रहा है ताकि वह मौजूदा लोकेशन के आगे और पीछे स्टेशन पर बात कर मदद मांग सके।

एक छोटी और एक लंबी सीटी

ट्रेन के ड्राइवर को पीछे लगे इंजन से किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होती है।

एक लंबी और एक छोटी सीटी

ट्रेन ड्राइवर अपने गार्ड को ब्रेक जारी करने का संकेत दे रहा है साथ ही ड्राइवर यह संकेत दे रहा है कि साइडिंग में ट्रेन को बैक करने के बाद मुख्य लाइन क्लियर है।

सर्दियों के मौसम में यमुना में क्यों जमने लगती है झाग?