जानिए क्या है WhatsApp का नया फीचर, कैसे करेगा काम


By Mahak Singh17, Nov 2022 01:20 PMjagran.com

WhatsApp 'पोल'

मेटा की मैसेजिंग सेवा WhatsApp ने 'पोल' नाम से नया फीचर पेश किया है।

पोल क्रिएट

एंड्रॉइड अपडेट 2.22.21.16 के साथ पोल फीचर को ग्रुप चैट्स के भीतर बनाया गया है, पोल को क्रिएट करना ग्रुप में उपलब्ध किसी भी सदस्य द्वारा किया जा सकता है।

ऐसे करता है काम

वॉट्सऐप चैट में एक बार पोल बनने के बाद इसके लिए 12 विकल्प उपलब्ध होंगे, जिन्हें यूजर्स की जरूरत के हिसाब से विकल्पों में से एडजस्ट किया जा सकता है।

'See Vote'

यूजर इससे संबंधित जानकारी देख सकता है कि किसने मतदान के परिणाम देखे हैं, वे यह भी जान सकते हैं कि 'See Vote' विकल्प पर टैप करके किसने मतदान देखा है।

पोल क्रिएट

अपने मोबाइल डिवाइस पर पर्सनल चैट खोलें, अब अटैच बटन पर टैप करें और उसमें से पोल आइकन चुनें और पोल क्रिएट हो जाएगा।

ASK Question

अब ASK Question विकल्प के माध्यम से आप जो प्रश्न पूछना चाहते हैं उसे दें फिर ऐड बटन पर टैप करके मतदान विकल्प दर्ज करें।

'हंबरगर' आइकन

पोल विकल्पों के क्रम को बदलने के लिए 'हंबरगर' आइकन को चुनें और ड्रेग करें, अंत में अपना पोल क्रिएट के लिए भेजें विकल्प पर टैप करें।

ये माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म Twitter को विकल्प के तौर पर देंगे कड़ी टक्कर