जानिए क्या है Youtube का नया फीचर Go Live Together


By Mahak Singh07, Nov 2022 03:22 PMjagran.com

Youtube

Google के लोकप्रिय ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म Youtube ने एक नया फीचर Go Live Together लॉन्च किया है।

Go Live Together

Go Live Together चुनिंदा कंटेंट क्रिएटर्स को एक अतिथि को आमंत्रित करने और उनके साथ लाइव होने की अनुमति देगा, क्रिएटर्स जल्द ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

डेस्कटॉप

यह फीचर आपको सिर्फ स्मार्टफोन में ही मिलेगा क्योंकि Youtube ने इसे डेस्कटॉप वर्जन के लिए लॉन्च नहीं किया है।

Youtube क्रिएटर्स

रिपोर्ट के मुताबिक, किसी गेस्ट को इनवाइट करने के बाद उन पर उनकी स्ट्रीम दिखाई जाएगी, इस नए फीचर के जरिए Youtube क्रिएटर्स को अपने लाइव स्ट्रीम पर मौजूद गेस्ट को बदलने की इजाजत होगी।

Create + Go Live Together

सबसे पहले अपने फोन में YouTube ऐप खोलें, फिर नीचे से Create + Go Live Together पर टैप करें।

स्ट्रीम की जानकारी

स्ट्रीम की जानकारी एंटर करें जिसमें टाइटल, विवरण , मुद्रीकरण सेटिंग्स ,थंबनेल और विसिबिलिटी सेटिंग्स शामिल हैं, इसके बाद Done करें।

आमंत्रित

अब गेस्ट को को-स्ट्रीमर के रूप में आमंत्रित करने के विकल्प का चयन करें, फिर गेस्ट को आमंत्रित करने का ऑप्शन चुने।

मैसेज या ईमेल

अब उसी लिंक को कॉपी करें और अपने आमंत्रित गेस्ट को मैसेज या ईमेल के माध्यम से भेजें।

Live

अतिथि के जुड़ते ही अपनी लाइव स्ट्रीम शुरू करने के लिए Add का चयन करें, जिसके बाद आप Live हो सकते हैं।

चेक पेमेंट करते समय ध्यान रखें ये बातें