जानिए क्या है देश में पहली बार बनी एल्युमीनियम रैक वाली मालगाड़ी की खासियत ?


By Mahak Singh17, Oct 2022 12:48 PMjagran.com

एल्युमीनियम रैक मालगाड़ी

वंदे भारत ट्रेन के बाद रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया, भारतीय रेलवे ने एक और शानदार काम किया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

16 अक्टूबर 2022 को अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के भुवनेश्वर में देश की पहली स्वदेशी एल्युमीनियम रैक मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

खासियत

यह मालगाड़ी हल्की है और अधिक माल ढोने में सक्षम है, इसमें जंग लगने का रिस्क नहीं है, यह काम Make in India अभियान के तहत किया गया है।

सहयोग

इस मालगाड़ी को बेस्को लिमिटेड वैगन डिविजन और हिंडाल्को के सहयोग से तैयार किया गया है।

ईंधन की होगी बचत

एल्यूमीनियम रैक कार्बन उत्सर्जन को कम करते हुए ईंधन की भी बचत करेगा।

अधिक चलने की क्षमता

एल्युमीनियम रैक सामान्य रैक से 10 साल ज्यादा चलेगा, इसका रखरखाव भी कम है।

ट्रेनों का आधुनिकीकरण

भारतीय रेलवे स्वदेश निर्मित ट्रेनों के आधुनिकीकरण पर जोर दे रहा है।

जानें पटाखों से निकलने वाली रोशनी और आवाज का कारण