जानिए क्या है WhatsApp कंपेनियन मोड, कैसे करता है काम


By Mahak Singh15, Nov 2022 01:14 PMjagran.com

WhatsApp

WhatsApp आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है, इसी ट्रेंड को जारी रखते हुए कंपनी ने बीटा यूजर्स के लिए कंपेनियन मोड की शुरुआत की है।

स्मार्टफोन

यह फीचर यूजर्स को एक अतिरिक्त स्मार्टफोन पर अपने WhatsApp खाते का उपयोग करने की अनुमति देती है।

WhatsApp कंपेनियन मोड

यह उपयोगकर्ताओं को एक बार में अपने WhatsApp खाते से चार डिवाइस लिंक करने की अनुमति देता है और जब कोई संदेश भेजता है, तो इसे सभी लिंक किए गए उपकरणों पर भेज दिया जाता है।

प्राइमरी फोन पर ऐसे करें सेटअप

सबसे पहले स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें फिर टॉप राइट कॉर्नर पर उपलब्ध थ्री-डॉट मेन्यू ऑप्शन पर टैप करें।

QR कोड

अब लिंक्ड डिवाइस विकल्प चुनें फिर लिंक ए डिवाइस बटन दबाएं अब मोबाइल स्क्रीन पर एक QR कोड प्रदर्शित होगा।

दूसरे फोन पर ऐसे करें सेटअप

दूसरे स्मार्टफोन पर WhatsApp का बीटा संस्करण डाउनलोड और इंस्टॉल करें लॉगिन पेज पर, स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर उपलब्ध तीन-डॉट मेनू आइकन पर टैप करें फिर डिवाइस विकल्प को लिंक करें चुनें।

चैट हिस्ट्री

अब प्राइमरी डिवाइस पर उपलब्ध QR कोड को स्कैन करें, एक बार अपने वॉट्सऐप अकाउंट को नए स्मार्टफोन से लिंक करने के बाद चैट हिस्ट्री सभी कनेक्टेड डिवाइस में सिंक हो जाएगी।

Apple WWDC 2023: iOS 17 के साथ बदल जाएगा iPhone का एक्सपीरियंस