जानें, कब और कैसे घोषित किया जाता है राजकीय शोक?


By Abhishek Pandey10, Oct 2022 04:51 PMjagran.com

मुलायम सिंह यादव का निधन

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया।

यूपी में राजकीय शोक

ऐसे में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया।

राजकीय शोक घोषित करने के नियम

पुराने नियमों के अनुसार पहले केवल केंद्र सरकार ही राजकीय शोक घोषित कर सकती थी, लेकिन अब यह अधिकार राज्यों को भी मिल चुका है।

सार्वजनिक छुट्टी

केंद्र सरकार के 1977 के नोटिफिकेशन के अनुसार राजकीय शवयात्रा में कोई सार्वजनिक छुट्टी जरुरी नहीं है।

राष्ट्रीय शोक

राजकीय शोक के दौरान सचिवालय, विधानसभा सहित प्रमुख कार्यालयों में लगे राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहते हैं।

सम्मान

राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार के दौरान मृतक के पार्थिव शरीर वाले ताबूत को तिरंगे से लपेटा जाता है।

नहीं होंगे सरकारी कार्यक्रम

इसके अलावा राज्य में कोई औपचारिक और सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता है।

तस्वीरों में देखें उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर का मनोहारी दृश्य