FD पर यह बैंक दे रहें हैं सबसे अधिक ब्याज


By Abhishek Pandey03, Nov 2022 04:19 PMjagran.com

रेपो रेट में बढ़ोतरी

अपनी तीन मौद्रिक नीति की समीक्षाओं के बाद रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में कुल 1.40 फीसद की बढ़ोतरी की गई थी।

सावधि जमा ब्याज दर

रेपो रेट में बदलाव के बाद बैंकों ने पिछले कुछ हफ्तों में अपनी सावधि जमा ब्याज दरों में उल्लेखनीय रूप से बदलाव किया है।

बेहतर रिटर्न की उम्मीद

अब आगे फ‍िक्‍स डिपोजिट निवेशक आगे चलकर बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक

एसबीआई ने अपने चुनिंदा एफडी अवधि कार्यकाल पर ब्याज दरों में 15 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की है।

एचडीएससी

एचडीएफसी बैंक ने दो महीने के अंतराल के बाद एफडी की ब्याज दरें बढ़ाई हैं। बैंक ने 18 अगस्त, 2022 से एफडी दरों में 40 basis points तक की वृद्धि की है।

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक ने 17 अगस्त, 2022 से एक से तीन साल के लिए एफडी पर ब्याज दरों में 15 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की है।

ऐक्सिस बैंक

ऐक्सिस बैंक ने भी सीमित अवधि की एफडी पर ब्‍याज दरों को बढ़ाया है। बैंक ने 17 से 18 महीने की एफडी के लिए ब्याज दर को 45 आधार अंकों के साथ 5.60 प्रतिशत से 6.05 प्रतिशत कर दिया है।

EPFO: घर में शादी हो या कोई और खर्च, हर चीज में काम आता है पीएफ अकाउंट