दाऊद इब्राहिम के बारे में कौन नहीं जानता, उसे 1993 के मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी माना गया था और उसे भारत में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में रखा गया था।
क्या आप जानते हैं कि गैंगस्टर अब्दुल लतीफ को गुजरात में दाऊद इब्राहिम के नाम से जाना जाता था।
अब्दुल लतीफ का जन्म वर्ष 1951 में गुजरात के एक गरीब परिवार में हुआ था, पैसे की कमी को देखते हुए अब्दुल धीरे-धीरे गलत काम करने लगा।
अब्दुल गरीब खानदान से तो था लेकिन वह जल्द अमीर बनने की चाह रखता था, वह अधिक पैसा कमाने के लिए अवैध शराब बेचना शुरू कर दिया, इसके बाद लालच ने उसे अवैध हथियारों के धंधे में डाल दिया।
अब्दुल लतीफ ने राजनीति में भी कदम रखा था, इस बीच लतीफ ने जेल से चुनाव लड़ने का मन बना लिया और 1986-87 में होने वाले गुजरात के नगर निगम चुनाव में पांच सीटों पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
साल 1990 में लतीफ का संपर्क दाऊद से हुआ था, मुंबई बम धमाकों में भी लतीफ का नाम आया था।
बता दें कि अब्दुल लतीफ को टाडा और रासुका के तहत नामजद किया गया था लेकिन वह गिरफ्तारी से पहले ही विदेश भाग गया, हालांकि कुछ ही दिनों में उसे गुजरात ATS ने पकड़ लिया।
लतीफ को दो साल तक साबरमती जेल में रखा गया, 29 नवंबर 1997 को उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की, इस दौरान पुलिस ने फायरिंग कर दी और अब्दुल लतीफ की मौके पर ही मौत हो गई।