आज के समय में काला धागा पहनने का काफी चलन है, लोग इस धागे को गले, कमर, हाथ, पैर आदि में बांधते हैं।
आइए जानते हैं लोग काला धागा क्यों पहनते हैं?
काला धागा पहनने के पीछे कई मान्यताएं हैं।
काला धागा पहनने से शनि की ढैय्या और साढ़े साती का प्रभाव कम होता है।
काला धागा पहनने से शत्रु, भूत, प्रेत, बुरी नजर से बचा जा सकता है।
ऐसा भी माना जाता है कि काला धागा पहनने से हाथ-पैरों का दर्द कम हो जाता है।
मान्यता है कि पैरों में काला धागा पहनने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है।