जानिए पैर में क्यों पहना जाता है काला धागा


By Mahak Singh22, Jan 2023 09:58 PMjagran.com

काला धागा

आज के समय में काला धागा पहनने का काफी चलन है, लोग इस धागे को गले, कमर, हाथ, पैर आदि में बांधते हैं।

क्यों पहनते हैं काला धागा

आइए जानते हैं लोग काला धागा क्यों पहनते हैं?

मान्यताएं

काला धागा पहनने के पीछे कई मान्यताएं हैं।

शनि की ढैय्या और साढ़े साती

काला धागा पहनने से शनि की ढैय्या और साढ़े साती का प्रभाव कम होता है।

बुरी नजर

काला धागा पहनने से शत्रु, भूत, प्रेत, बुरी नजर से बचा जा सकता है।

हाथ-पैर का दर्द कम

ऐसा भी माना जाता है कि काला धागा पहनने से हाथ-पैरों का दर्द कम हो जाता है।

आर्थिक स्थिति

मान्यता है कि पैरों में काला धागा पहनने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है।

G नाम के लोगों में छिपा होता है ये राज