जानिए क्यों मनाया जाता है 'इंटरनेशनल मेन्‍स डे’, क्या है इसके पीछे का इतिहास


By Mahak Singh19, Nov 2022 05:56 PMjagran.com

स्त्री और पुरुष

समाज में स्त्री और पुरुष दोनों का अपना महत्व है, इन दोनों के बिना यह संसार अधूरा है।

'Men's Day'

समाज में महिलाओं की अहमियत और उनसे जुड़ी समस्याओं को उजागर करने के लिए जहां हर साल 'Women's Day' मनाया जाता है, वहीं पुरुषों के योगदान के लिए भी हर साल 'Men's Day' मनाया जाता है।

'International Men's Day'

हर साल 19 नवंबर को 'International Men's Day' के रूप में मनाया जाता है, इस दिन को मनाने का उद्देश्य समाज, समुदाय, परिवार, विवाह, बाल देखभाल और पर्यावरण में पुरुषों के योगदान को सेलिब्रेट करना है।

थीम

हर साल यह दिवस किसी खास थीम पर आधारित होता है, 'International Men's Day' 2022 की थीम 'पुरुषों और लड़कों की मदद करना' है।

'International Men's Day' का इतिहास

'International Men Day' पहली बार वर्ष 1999 में मनाया गया था, उस साल वेस्ट इंडीज विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर डॉ. जेरोम तिलक सिंह ने इस दिन अपने पिता का जन्मदिन मनाया था।

प्रेरित

इस दिन उन्होंने लोगों को पुरुषों की आवाज सबके सामने उठाने और उनके सकारात्मक पहलुओं को सामने लाने के लिए भी प्रेरित किया था।

भारत

भारत में पहली बार 19 नवंबर 2007 को 'International Men's Day' मनाया गया था।

उद्देश्य

इस दिन का मुख्य उद्देश्य समाज में पुरुषों के साथ होने वाले भेदभाव, शोषण, उत्पीड़न और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाना और उन्हें उनका अधिकार दिलाना है।

इन कॉलेजों से इंजीनियरिंग करके उठाए करोड़ों का पैकेज