जन्मतिथि से पता करें कैसा रहेगा आपका भविष्य


By Ashish Mishra02, Jul 2023 02:00 PMjagran.com

जन्मतिथि से भविष्य जानना

अक्सर लोग अपना भविष्य जानने की इच्छा रखते हैं। आइए जानते हैं कि जन्मतिथि से कैसे भविष्य को जान सकते हैं।

सूर्य से संबंध

जिन व्यक्तियों का जन्म 1.10,19 और 28 तारीख को हुआ है, उसका संबंध सूर्य से होता है। अगर ये व्यक्ति सूर्य की उपासना करते हैं तो उन्हें भविष्य में सफलता मिलती है।

चंद्रमा से संबंध

यदि किसी व्यक्ति का जन्म 2,11,20 और 29 तारीख को हुआ है तो उसका संबंध चंद्रमा से होता है। इन लोगों को भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए।

बृहस्पति से संबंध

जिन व्यक्तियों का जन्म महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ होता है, उनका संबंध बृहस्पति से होता है। इन लोगों को श्री हरि की उपासना करनी चाहिए।

करियर

बृहस्पति से संबंध रखने वाले लोगों को शिक्षा, कानून और धर्म के क्षेत्र में सफलता मिलती है।

बुध से संबंध

जिन व्यक्तियों का जन्म 5,14 या 23 तारीख को हुआ है, उनका संबंध बुध है। ऐसे लोगों को गणपति की उपासना करनी चाहिए।

करियर

बुध से संबंध रखने वाले व्यक्तियों को बैंकिंग, फाइनेंस, कॅामर्स और मार्केटिंग के क्षेत्र में सफलता मिलती है।

शुक्र से संबंध

अगर व्यक्ति का जन्म 6, 15 या 24 तारीख हो हुआ है तो उसका संबंध शुक्र से है। ऐसे व्यक्ति को मीडिया, चिकित्सा, रसायन और आभूषण के क्षेत्र में सफलता मिलती है।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

सावन में इन तरीकों से करें भगवान शिव की पूजा