भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्व दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर के नाम लगातार 5 टेस्ट में 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और शानदार बैट्समैन विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रनों का आंकड़ा छूने वाले 6वें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए।
हाल में नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच कुछ वाद-विवाद देखने को मिला जिसके बाद मैच खत्म होते ही कोहली और गंभीर भी आपस में हीटेड बहस में देखे गए।
ऐसे में आज हम आपको विराट कोहली और गौतम गंभीर के आईपीएल रन और शतक के बारे में बताएंगे।
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 58 टेस्ट, 147 वनडे 37 टी20 इंटरनेशनल और कुल 154 आईपीएल मैच खेले है।
गंभीर ने टेस्ट में 4154, वनडे में 5238, टी20 इंटरनेशनल में 932 और आईपीएल में कुल 4218 रन बनाए।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में 108, वनडे में 274, टी20 में 115 और आईपीएल में कुल 232 मैच खेले हैं।
इस दौरान कोहली के बल्ले से टेस्ट में 8416, वनडे में 12898, टी20 इंटरनेशनल में 4008 और आईपीएल में 6988 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।
गंभीर ने मैच खेलते हुए टेस्ट में 9 शतक और 1 दोहरा शतक, वनडे में 11 शतक जड़े वहीं कोहली ने टेस्ट में 28 शतक और 7 दोहरे शतक, वनडे में 46 शतक, टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और आईपीएल में शतक जड़े।