टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 5 साल बाद विदेशी धरती पर शतकों का सूखा खत्म किया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट के बल्ले से उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक निकला।
शतक जड़ते हुए विराट कोहली ने सर डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों की बराबरी कर ली है। इसके अलावा कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया।
कोहली ने पोर्ट ऑफ स्पेन में चौका जड़कर अपना 29वां टेस्ट शतक जड़ा। साल 2002 में इसी मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने अपना 29वां शतक जड़ा था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ उस मैच में सचिन ने दो रन लेकर अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक पूरा किया था।
साल 2002 में सचिन ने सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। सचिन ने 117 रन की पारी खेली थी। अब कोहली ने यह कमाल दोहराया।
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक जड़ा था।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com