कोहली ने 21 साल बाद गावस्कर और सचिन जैसा किया कारनामा, जानें


By Farhan Khan23, Jul 2023 10:00 AMjagran.com

विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 5 साल बाद विदेशी धरती पर शतकों का सूखा खत्म किया।

29वां शतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट के बल्ले से उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक निकला।

एक और रिकॉर्ड

शतक जड़ते हुए विराट कोहली ने सर डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों की बराबरी कर ली है। इसके अलावा कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया।

सचिन तेंदुलकर

कोहली ने पोर्ट ऑफ स्पेन में चौका जड़कर अपना 29वां टेस्ट शतक जड़ा। साल 2002 में इसी मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने अपना 29वां शतक जड़ा था।

वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ उस मैच में सचिन ने दो रन लेकर अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक पूरा किया था।

सर डॉन ब्रैडमैन

साल 2002 में सचिन ने सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। सचिन ने 117 रन की पारी खेली थी। अब कोहली ने यह कमाल दोहराया।

सुनील गावस्कर

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक जड़ा था।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला फुटबॉलर, देखें फोटोज