कोहली बने सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली खिलाड़ी


By Farhan Khan05, Sep 2024 10:00 AMjagran.com

विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली ने 2024 में सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाया।

66 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया

फॉर्च्यून इंडिया की लिस्ट के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन कोहली ने 66 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया।

पांचवां स्थान

35 साल के कोहली भारतीय सेलिब्रिटी में सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाने के मामले में पांचवें स्थान पर रहे।

सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाने वालों की लिस्ट

सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाने के मामले में नंबर-1 से नंबर-4 तक क्रमश: शाहरुख खान, तमिल एक्टर विजय, सलमान खान और अमिताभ बच्‍चन रहे।

शाहरुख ने 92 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया

शाहरुख ने 92 करोड़ रुपये, विजय ने 80 करोड़ रुपये, सलमान ने 75 करोड़ रुपये और बच्‍चन ने 71 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया।

भारतीय खिलाड़ी

31 मार्च 2024 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर में सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी शामिल है।

एमएस धोनी

इन भारतीय खिलाड़ियों में पूर्व कप्तान एमएस धोनी, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।

धोनी ने 38 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया

धोनी ने 38 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया। वहीं, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया।

कोहली के नाम क्रिकेट की दुनिया में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

इन भारतीय क्रिकेटर्स ने अचानक ले लिया संन्यास