Ind vs Nz: कोहली तोड़ सकते हैं सचिन के ये महारिकॉर्ड्स 


By Farhan Khan15, Nov 2023 01:11 PMjagran.com

वनडे वर्ल्ड कप 2023

टीम इंडिया मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। बुधवार को पहला सेमीफाइनल वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

कोहली तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर हर किसी की निगाहें होगी, क्योंकि मैच में सचिन तेंदुलकर के इन रिकॉर्ड्स को कोहली तोड़ सकते हैं।

सबसे ज्यादा शतक

बता दें कि विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है, जो कि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हासिल की थी।

50 सेंचुरी

ऐसे में अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ किंग कोहली एक सेंचुरी ठोक देते हैं, तो वह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे। इसके साथ ही किंग कोहली पहले क्रिकेटर बन जाएंगे जिसने वनडे क्रिकेट में कुल 50 सेंचुरी ठोकी होगी।

सबसे ज्यादा रन

क्रिकेट के भगवान और मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 में हुए विश्व कप के दौरान 11 मैचों की 11 पारियों में 673 रन बनाए थे।

594 रन

विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 80 रन बना लेते हैं तो वह सचिन के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। इस वक्त किंह कोहली के नाम 594 रन हैं।

सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

नीदरलैंड्स के खिलाफ कोहली ने सचिन तेंदुलकर और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। इसमें उन्होंने 7 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया था।

शाकिब को पीछे

ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज किंग कोहली एक अर्धशतक के साथ ही सचिन और शाकिब को पीछे छोड़ देंगे।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

ICC की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, सिराज को पछाड़ केशव महाराज बने नंबर 1 गेंदबाज