भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा दोनों ही अपनी-अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर है।
आज हम आपको इन दोनों प्लेयर्स के टेस्ट, टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल करियर में अब तक कुल रनों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
रोहित ने अपने करियर में अब तक कुल 45 टेस्ट मैच, 238 वनडे मैच, 148 टी20 इंटरनेशनल मैच और 27 आईपीएल मैच खेले हैं।
इस दौरान रोहित ने टेस्ट की 77 पारियों में 64 छक्के, वनडे की 231 पारियों में 263 छक्के, टी20 इंटरनेशनल में 182 छक्के और आईपीएल की 222 पारियों में 240 छक्के जड़े हैं।
विराट कोहली ने अब तक कुल 104 टेस्ट मैच, 268 वनडे, 115 टी20 और कुल 223 आईपीएल मैच खेले हैं।
कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट की 77 पारियों में 24 छक्के, वनडे में 137 छक्के, टी20 इंटरनेशनल में 117 छक्के और आईपीएल में कुल 218 छक्के अपने नाम किए हैं।