भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का कल तीसारा और अंतिम मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 106 रनों से विशाल जीत दर्ज की।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से सभी का दिल जीत लिया। कुलदीप की फिरकी के आगे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पस्त नजर आए।
कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में विकेटों का पंच लगाया है। कुलदीप ने मात्र 2.5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट झटके।
कुलदीप का कल जन्मदिन भी था, ऐसे में उनके दमदार परफॉर्मेंस को टीम को जीत मिली और कुलदीप को जन्मदिन का तोहफा मिला।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा, सूर्या ने 56 गेंदों में 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 100 रन बनाए।
वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा, यशस्वी ने 41 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली।
वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम 95 रन बनाकर सिमट गई। अफ्रीका की तरफ से मिलर ने 35 रनों की पारी खेली और कप्तान मार्करम ने 25 रन बनाए।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM