Kumkum Bhagya की ऐश्वर्या खरे के इन ट्रेडिशनल लुक्स पर दिल हार बैठेंगे आप


By Prakhar Pandey14, Sep 2022 06:37 PMjagran.com

ट्रेडिशनल

ऐश्वर्या खरे ने अपनी इस तस्वीर में लहंगा पहन रखा हैं, जो उनपर काफी खिल रहा है।

ब्यूटीफुल

दीवा की तस्वीर लोगों को बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। कमेंट्स में लोग ऐश्वर्या का ब्यूटी क्वीन बता रहे हैं।

अदाएं

तस्वीर में ऐश्वर्या बेहद प्यारी अदाएं देती नजर आ रही हैं, फैंस को उनकी तस्वीर पर लट्टू हो रहे हैं।

कैप्शन

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा हैं ‘लैवेंडर में सब कुछ बेहतर है’, तस्वीर में दीवा की ड्रेस का कलर भी लैवेंडर है।

एडोरबल

दीवा का ट्रेडिशनल ड्रेसेज के प्रति लगाव साफ देखा जा सकता हैं।इस तस्वीर में भी ऐश्वर्या ने येलो ब्लू कलर की प्रिंटेड साड़ी पहन रखी है।

सोशल मीडिया

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है, और आए दिन अपनी फोटो और वीडियो डालती रहती हैं।

All Photo Credit: Instagram/Aishwarya Khare

Shanaya Kapoor ने ऑफ शोल्डर गाउन में बेड पर दिए सेंशुअस पोज