साल 2000 में आया टीवी को मोस्ट पॉपुलर शो 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी' तो उस समय में हर किसी ने देखा होगा। दर्शक इस टीवी शो और कलाकारों के दीवाने हुआ करते थे।
वही इस सीरियल की स्टार कास्ट और उनकी एक्टिंग तारीफे काबिल थी। वही उस समय बेहद यंग दिखने वाले ये स्टार्स अब 23 साल बाद काफी बदल गए हैं। आइये देखें इन सितारों का ट्रांसफॉर्मेशन।
शो की लीड और फेमस एक्ट्रेस स्मृति ईरानी जिन्होंने 'तुलसी' बनकर दर्शकों के दिल में एक अलग ही छाप छोड़ दी थी। आज एक्ट्रेस एकदम बदल गई हैं। और राजनीति में सक्रिय हैं।
तुलसी के पति का किरदार निभाने वाले मिहिर यानि अमर उपाध्याय अब काफी चेंज हो गए हैं। आज भी एक्टर कई टीवी शोज में नजर आते हैं।
शो में तुलसी की सास बनी 'सविता मनसुख ईरानी' का असली नाम अपरा मेहता है। आज भी अपरा जी बेहद खूबसूरत दिखती हैं।
जया भट्टाचार्य ने शो में तुलसी की सौतन बनकर नेगेटिव रोल निभाया था। सीरियल में जया के किरदार का नाम 'पायल' था।
इस सीरियल में कमालिका ने 'गायत्री चाची' के किरदार से फैंस का दिल जीत लिया था। आज एक्ट्रेस काफी बदल गई हैं।
शो में सुमित सचदेवा तुलसी वीरानी के बेटे 'गौतम' के रोल में नजर आए थे। एक्टर गौमजी के नाम से फेमस थे।