मेकअप में शामिल करें ये स्टाइलिश बिंदी डिजाइन, दिखेंगी खूबसूरत


By Priyam Kumari16, Nov 2024 02:08 PMjagran.com

महिलाओं का सोलह श्रृंगार

माथे की बिंदिया हमेशा से ही भारतीय महिलाओं के सोलह श्रृंगार की हिस्सा रही है। सुहागन महिलाओं का श्रृंगार बिना बिंदी के अधूरा माना जाता है। माथे पर लगाई गई एक छोटी-सी बिंदी चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देती है। Image Credit: Instagram (@madhuridixitnene)

यूनिक बिंदी डिजाइन

ऐसे में अगर आप भी एक ही तरह की बिंदी लगाकर बोर हो गई हैं, तो हम आपके लिए यूनिक बिंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जो हर आउटफिट में मैच करेंगे। इन्हें लगाकर आप स्टाइलिश और काफी खूबसूरत लगेंगी। Image Credit: Instagram (@mmoonstar)

हाफ मून बिंदी

अगर आप महाराष्ट्रियन स्टाइल कर रही हैं, तो हाफ मून बिंदी आपको रॉयल लुक देगा। यह ज्यादातर मराठी महिलाओं के बीच फेमस है, लेकिन अब ये काफी ट्रेडिंग में है। Image Credit: Instagram (@madhuridixitnene)

प्लेन बिंदी

अगर आपको ज्यादा तामझाम पसंद नहीं है, तो प्लेन बिंदी बेस्ट ऑप्शन है। ये रेड कलर की बिंदी आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। आप इन्हें सूट या साड़ी किसी भी आउटफिट के साथ लगा सकती हैं। Image Credit: Instagram (@aishwaryaraibachchan_arb)

स्टोन बिंदी

मॉर्डन महिलाओं के बीच राउंड स्टोन बिंदी काफी ट्रेंड में है। इस बिंदी को आप सभी प्रकार के आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं। Image Credit: Instagram (@theshilpashetty)

बड़ी बंगाली बिंदी

बंगाली बिंदी ट्रेडिशन का हिस्सा है, जो फेस्टिव सीजन के लिए अच्छी च्वाइड बन सकती है। रानी मुखर्जी ज्यादातर बंगाली बिंदी लगाती हैं। आप भी इसे साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। Image Credit: Instagram (@ranimukherjeeeofficial)

लंबी बिंदी

आप ये नगों की लंबी बिंदी अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। मुनमुन दत्ता ने लंबी बिंदी लगाई है, इसमें वह काफी स्टाइलिश लुक लग रही हैं। आप भी इसे जरूर ट्राई करें। Image Credit: Instagram (@mmoonstar)

हैडमेंड बिंदी

क्या कभी आपने हैडमेंड बिंदी ट्राई की है? अगर नहीं की, तो आप इसे जरूर ट्राई करें। देवोलीना इस सफेद और लाल रंग के बंगाली बिंदी में काफी खूबसूरत लग रही हैं। Image Credit: Instagram (@devoleena)

पढ़ते रहें

आप भी इन स्टाइलिश बिंदी को ट्राई करके सुंदर लग सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@ranimukherjeeeofficial)

गंजेपन को रोकने के लिए करें यह 1 काम