Laughing Buddha Tips: घर में ऐसे रखें लाफिंग बुद्धा, आएगी खुशहाली


By Farhan Khan14, Jun 2023 10:00 AMjagran.com

लाफिंग बुद्धा

लॉफिंग बुद्धा का फेंगशुई में बहुत महत्व है। फेंगशुई में लॉफिंग बुद्धा को पॉजिटिव एनर्जी और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

सुख-समृद्धि

लॉफिंग बुद्धा को घर में रखने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है और निगेटिविटी दूर चली जाती है।

कई रूप

क्या आप जानते हैं कि लॉफिंग बुद्धा के कई रूप हैं जो हमारी जरूरत के मुताबिक फल प्रदान करते हैं।

धन की समस्या

अगर आप धन की समस्या से परेशान हैं तो पोटली या थैला लिए हुए लॉफिंग बुद्धा को अपने घर में लाएं। इससे फिर से पैसा बरसने लगेगा।

समृद्धि

बच्चों के साथ खेलते हुए लॉफिंग बुद्धा सुख और समृद्धि के प्रतीक माने जाते हैं। इन्हें घर में रखने से सारी दुख और तकलीफें दूर होती हैं।

मानसिक परेशानी

अगर घर में तनाव या मानसिक परेशानियां बनी रहती हैं तो घर में बैठे हुए लॉफिंग बुद्धा को ड्राइंग रूम में ऐसी जगह रखें जहां पर सबकी नजर उन पर पड़े।

ज्ञान का प्रतीक

हाथ में मनके या माला लिए हुए लॉफिंग बुद्धा को ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। स्टूडेंटस को अपने कमरे में लॉफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति को रखना चाहिए।

निगेटिविटी दूर

दोनों हाथ ऊपर उठाए हुए लॉफिंग बुद्धा निगेटिविटी दूर करने वाले माने जाते हैं। इन्हें घर के मेन गेट के पास रखना चाहिए।

जमीन पर न रखें

लॉफिंग बुद्धा को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। उन्हें कम से कम जमीन से 30 इंच ऊपर रखना चाहिए।

Puja Ghar Vastu Tips: पूजा घर में ये चीजें रखने से आ सकती है समृद्धि