लॉफिंग बुद्धा का फेंगशुई में बहुत महत्व है। फेंगशुई में लॉफिंग बुद्धा को पॉजिटिव एनर्जी और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
लॉफिंग बुद्धा को घर में रखने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है और निगेटिविटी दूर चली जाती है।
क्या आप जानते हैं कि लॉफिंग बुद्धा के कई रूप हैं जो हमारी जरूरत के मुताबिक फल प्रदान करते हैं।
अगर आप धन की समस्या से परेशान हैं तो पोटली या थैला लिए हुए लॉफिंग बुद्धा को अपने घर में लाएं। इससे फिर से पैसा बरसने लगेगा।
बच्चों के साथ खेलते हुए लॉफिंग बुद्धा सुख और समृद्धि के प्रतीक माने जाते हैं। इन्हें घर में रखने से सारी दुख और तकलीफें दूर होती हैं।
अगर घर में तनाव या मानसिक परेशानियां बनी रहती हैं तो घर में बैठे हुए लॉफिंग बुद्धा को ड्राइंग रूम में ऐसी जगह रखें जहां पर सबकी नजर उन पर पड़े।
हाथ में मनके या माला लिए हुए लॉफिंग बुद्धा को ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। स्टूडेंटस को अपने कमरे में लॉफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति को रखना चाहिए।
दोनों हाथ ऊपर उठाए हुए लॉफिंग बुद्धा निगेटिविटी दूर करने वाले माने जाते हैं। इन्हें घर के मेन गेट के पास रखना चाहिए।
लॉफिंग बुद्धा को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। उन्हें कम से कम जमीन से 30 इंच ऊपर रखना चाहिए।