शेयर मार्केट में जानें सर्किट के बारे में


By Ankita Pandey19, Jan 2023 07:14 PMjagran.com

दो तरह के होते हैं सर्किट

शेयर मार्केट में Upper व Lower Circuit होते हैं, जो हर शेयर पर लगते हैं।

बाजार की लिमिट

किसी शेयर की कीमत एक दिन में कितना ऊपर जा सकता है व कितना नीचे इसकी एक लिमिट होती है, जो कि एक्सचेंज द्वारा तय की जाती है।

ऊपर व नीचे की लिमिट

शेयर की अधिकतम लिमिट को Upper Circuit व न्यूनतम लिमिट को Lower Circuit कहते हैं।

सर्किट हिट होने पर ट्रेडिंग रोक दी जाती है

यह सर्किट निवेशकों को किसी शेयर में आने वाले अत्यधिक उतार चढाव से बचाता है। सर्किट छूने पर उस दिन के लिए उस शेयर की ट्रेडिंग रोक दी जाती है

सर्किट के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें-

Risk to Reward समझ कर अनुशासित तरीके से करें निवेश