शेयर मार्केट में Upper व Lower Circuit होते हैं, जो हर शेयर पर लगते हैं।
किसी शेयर की कीमत एक दिन में कितना ऊपर जा सकता है व कितना नीचे इसकी एक लिमिट होती है, जो कि एक्सचेंज द्वारा तय की जाती है।
शेयर की अधिकतम लिमिट को Upper Circuit व न्यूनतम लिमिट को Lower Circuit कहते हैं।
यह सर्किट निवेशकों को किसी शेयर में आने वाले अत्यधिक उतार चढाव से बचाता है। सर्किट छूने पर उस दिन के लिए उस शेयर की ट्रेडिंग रोक दी जाती है