पैर दर्द से राहत पाने के घरेलू उपाय


By Abhishek Pandey01, Mar 2023 05:13 PMjagran.com

पैरों में दर्द

कई बार ज्यादा चलने या फिर खड़े रहने के कारण भी पैरों में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

पोषक तत्वों की कमी

मोटापा, गलत साइज का फुटवियर या फिर शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण भी पैर दर्द की समस्या हो सकती है।

घरेलू उपाय

पैरों में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए आप इन घरेलू उपचारों की मदद ले सकते हैं।

अधिक पानी पीएं

शरीर में पानी की कमी होने के कारण भी पैरों में दर्द हो सकता है। इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं और शरीर को डिहाइड्रेट रखें।

हल्दी का इस्तेमाल

इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो पैरों में होने वाले दर्द में राहत दिलाने में कारगर साबित हो सकता है। आप हल्दी के तेल से पैरों की मालिश कर सकती हैं।

अरंडी का तेल

रोजाना रात को सोने से पहले अरंडी के तेल से पैरों की मालिश करें। इससे पैरों में होने वाले दर्द में राहत मिल सकती है।

आइस पैक

अधिक एक्सरसाइज करने या फिर चोट लगने के कारण भी पैरों में दर्द होता है। आप दर्द से राहत पाने के लिए आइस क्यूब को प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं।

सेंधा नमक और पानी का उपचार

पैरों में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए गुनगुनने पानी में सेंधा नमक का मिश्रण डालकर अच्छे से मिला लें। फिर 15 मिनट तक पैरों को इस पानी में रखें।

सही फुटवियर का चुनाव

यदि नियमित रूप से पैरों में दर्द होता है, तो इसका कारण गलत फुटवियर भी हो सकती है। दर्द से राहत पाने के लिए आप सही फुटवियर का चुनाव करें।

जानिए हरी मिर्च का भर्ता खाने के फायदे