ये लोग धारण करें लहसुनिया रत्न, मिलेगा शुभ फल


By Shivani Singh09, Nov 2022 10:41 AMjagran.com

कहते है आई कैट

लहसुनिया रत्न का बनावट बिल्ली की आंख की तरह होती है। इस कारण इसे कैट आई (Cat Eye) भी कहते हैं।

केतु का रत्न

लहसुनिया को केतु का रत्न माना जाता है। इस रत्न को पहनने से बिजनेस और नौकरी में लाभ मिलता है।

केतु की स्थिति हो कमजोर

अगर किसी जातक की कुंडली में केतु की स्थिति कमजोर है, तो वह इस रत्न को धारण कर सकता है।

केतु की महादशा

कुंडली में केतु की अंतर या महा दशा चल रही हो, तो लहसुनिया रत्न पहनना लाभ कारी होगा।

कुंडली में इस भाव में है केतु

वह लोग भी लहसुनिया रत्न को धारण कर सकते हैं जिनकी कुंडली में केतु प्रथम, तीसरे, चौथे, पांचवे, नवें और दसवें भाव पर स्थित है।

सूर्य के साथ केतु

अगर कुंडली में केतु के साथ सूर्य है, तो वह भी इस रत्न को धारण कर सकते हैं।

नजर दोष के लिए

नजर दोष से बचने के लिए भी लहसुनिया रत्न धारण किया सकता है।

पांचवें भाव में हो केतु

अगर किसी जातक की कुंडली में केतु भाग्येश या फिर पांचवें भाव में है, तो लहसुनिया रत्न पहनने से लाभ मिलेगा।

देश के इन शहरों में देखा गया चंद्र ग्रहण