Fifa World Cup Awards: मेसी और एमबापे में किसने जीता गोल्डन बूट का खिताब


By Abhishek Pandey19, Dec 2022 10:37 AMjagran.com

फाइनल मुकाबला

फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचकारी रहा।

अर्जेंटीना की जीत

पूरे 120 मिनट के दौरान लोगों को रोमांच से भर देने वाले इस मैच का फैसला आया भी तो पेनेल्टी शूटआउट से जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।

गोल्डन बूट

इस मैच में फ्रांस की तरफ से हैट्रिक गोल दागने वाले और इस वर्ल्ड कप में कुल 8 गोल करने वाले कायलियम एमबापे को गोल्डन बूट का अवॉर्ड मिला।

गोल्डन बॉल

दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने 7 गोल के साथ गोल्डन बॉल का अवॉर्ड अपने नाम किया।

गोल्डन शू का खिताब

अर्जेंटीना के एमिलियानो मार्टिनेज ने गोल्डन शू का खिताब हासिल किया।

फीफा प्ले अवार्ड

इंग्लैंड की टीम को फीफा प्ले अवार्ड दिया गया।

लियोनेल मेसी

फीफा वर्ल्ड कप 2022 चैंपियन का खिताब और इस साल के टूर्नामेंट में दो पुरस्कार जीतने के बाद, लियोनेल मेसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में दो गोल्डन बॉल पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

साल 2023 में इन गेंदबाजों के नाम रहा सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड