लोगों के बीच मान्यताएं हैं कि छिपकली का शरीर पर गिरना अशुभ होता है, लेकिन शकुन शास्त्र में इसके दोनों प्रभाव बताए गए हैं।
शकुन शास्त्र के अनुसार, छिपकली यदि शरीर के बाएं ओर गिरती है तो इसके शुभ संकेत माना जाता है। यह शत्रु पर विजय प्राप्त करने का संकेत हो सकता है।
यदि छिपकली किसी व्यक्ति के माथे, निचले होंठ, नाभि, घुटने या फिर पैर के बीच भाग पर गिरती है, तो यह धन लाभ का संकेत हो सकता है।
अगर किसी व्यक्ति के आइब्रो पर ऊपर से छिपकली गिरती है, तो इसका मतलब है कि आपको आर्थिक नुकसान होने वाला है।
यदि किसी शख्स की गर्दन पर छिपकली गिरती है, तो मान-सम्मान में बढ़ोतरी होने वाली है।
अगर आपको कहीं दो छिपकली आपस में लड़ती हुई दिख जाएं, तो जल्द ही कोई बुरी खबर मिलने वाली है।
अगर घर से बाहर निकलते ही छिपकली दिख जाए, तो जल्दी ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।