शरीर पर छिपकली गिरना शुभ या अशुभ, जानिए


By Shivani Singh01, Dec 2022 11:34 AMjagran.com

शरीर के बाईं ओर छिपकली का गिरना

शकुन शास्त्र के अनुसार, अगर छिपकली आपके ऊपर से होते हुए शरीर के बाएं ओर गिरती है, तो आपको शत्रु के ऊपर विजय प्राप्त होती है।

इन अंगों पर गिरना

अगर छिपकली माथे, निचले होंठ, नाभि, घुटने या फिर पैर के बीच के भाग पर गिरती है, तो मतलब है कि आपको धन लाभ होने वाला है।

आइब्रो पर गिरना

अगर किसी व्यक्ति की आइब्रो पर ऊपर से छिपकली गिर जाए, तो इसका मतलब है कि पैसों की समस्या हो सकती है।

गर्दन में गिरना

गर्दन पर छिपकली गिरती है, तो इसका मतलब है कि मान-सम्मान में बढ़ोतरी होने वाली है।

छिपकली की आवाज सुनना

अगर किसी को पूर्व, उत्तर या फिर ईशान कोण से छिपकली की आवाज सुनाई दे, तो इसका मतलब है कि नौकरी में पदोन्नति मिलने वाली है।

लड़ती हुई छिपकली

अगर आपको कहीं दो छिपकली आपस में लड़ती हुई दिख जाएं, तो जान लें कि जल्द ही कोई बुरी खबर मिल सकती है।

घर से निकलते ही दिखना

अगर घर से बाहर निकलते समय छिपकली दिख जाए, तो माना जाता है कि जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।

घर में क्या जलाना चाहिए अगरबत्ती या धूप? जानें