एनएच-44 की लंबाई 3,745 किलोमीटर है। यह देश के 21 प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ता है, इसी के साथ यह देश का सबसे बड़ा नेशनल हाईवे है।
7 राज्यों और 27 शहरों से होकर गुजरने वाले इस नेशनल हाईवे की लंबाई 3,507 किलोमीटर है। यह देश का दूसरा सबसे बड़ा हाईवे है।
भारत की राजधानी नई दिल्ली से शुरु होकर दक्षिण भारत के चेन्नई में समाप्त होने वाले देश के इस तीसरे बड़े हाईवे की लंबाई 2,807 किलोमीटर है।
देश का चौथा सबसे लंबा हाईवे एनएच-52 है। यह करीब 2,317 किलोमीटर लंबा है।
इस हाईवे की कुल लंबाई 2,040 किलोमीटर है। । यह हाईवे उत्तराखंड, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश से होकर गुज़रता है।
मेघालय, मिजोरम, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि राज्यों को जोड़ने वाले इस हाईवे की कुल लंबाई 1,873 किलोमीटर है।
देश के सातवें सबसे लम्बे हाईवे की लिस्ट में शुमार एनएच-53 की लंबाई लगभग 1,949 किलोमीटर है।